Wednesday, January 15th 2025

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने श्रीपूर्णानन्द स्पोर्टस् स्टेडियम मुनिकीरेती में अन्डर-17 वर्ष बालक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर किया शुभारम्भ

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने श्रीपूर्णानन्द स्पोर्टस् स्टेडियम मुनिकीरेती में अन्डर-17 वर्ष बालक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर किया शुभारम्भ
टिहरी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य द्वारा आज श्रीपूर्णानन्द स्पोर्टस् स्टेडियम मुनिकीरेती में अन्डर-17 वर्ष बालक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्ग दर्शन में जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा 26 नवम्बर, 2022 से 29 नवम्बर, 2022 तक श्रीपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में अन्डर-17 वर्ष बालक राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को खेलों के क्षेत्रों में भी अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होनें कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी शारीरिक एवं मानिसक रूप से मजबूत तो होता ही है। इसके साथ-साथ टीम भावना से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सीखता है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के समस्त जनपद/संस्था की चौदह टीम प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के उदघाटन पर श्रीपूर्णानंद इण्टर कॉलेज मुनिकीरेती की बालिकाओं द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली, तहसीलदार नरेन्द्रनगर अध्योया प्रसाद उनियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल पंकज तिवारी, उप कीड़ा अधिकारी रितु जैन, प्रधानाचार्य श्रीपूर्णानन्द इण्टर कॉलेज मुनिकीरेती अजीतपाल सिंह सहित सुरेन्द्र सिंह चौधरी, सन्तोष राणा, पंकज वाडी, दात्ताराम भट्ट राजपाल राणा, मनोज पोखरियाल, शैलेन्द्र पटवाल, गौरव नेगी, धीरेन्द्र असवाल, डी०एस० चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, नवीन चन्द्र कण्डवाल कॉन्ट्रैक्ट फुटबाल प्रशिक्षक संनत कुमार कॉन्ट्रैक्ट हॉकी प्रशिक्षक, विनय शर्मा कॉन्ट्रेक्ट क्रिकेट प्रशिक्षक, साधूराम, नरेन्द्रसिंह, देवेन्द्र प्रकाश उपस्थित रहे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी ने बताया कि आज का प्रथम मैच पिथौरागढ एवं अल्मोडा के मध्य खेला गया जिसमें अल्मोडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अल्मोडा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाये पिथौरागढ़ की ओर से साहिल रावत ने 02, तनुज कठैत ने 02 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए पिथौरागढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 01 विकेट खोकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच ऊधमसिंहनगर एवं महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया। ऊधमसिंहनगर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की निर्धारित 12 ओवरों में ऊधमसिंहनगर की टीम 85 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक विकट प्रियाशु ने तीन, मो० सम ने दो विकेट लिये जिसमे ऊधमसिंहनगर की टीम ने समाचार लिखे जाने तक 12 ओवरों में 85 रन बनाये। कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाई सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल हिण्डोलाखाल नरेन्द्रनगर ने किया। मैच के निर्णायक कुलदीप कुमार शमशेरसिहं सहगल, सुरेन्द्र पुण्डीर अरशद आलम, विपिन रघुवशी, राजीव कर्तल एवं स्कोरर  विभव शर्मा एवं दीपक रावत ने अहम भूमिका निभाई।