Tuesday, January 14th 2025

टिहरी : अनाथ व निराश्रित बच्चों को गोद लेने के लिए दत्तक ग्रहण योजना का किया जाये व्यापक प्रचार व प्रसार – सीडीओ मनीष कुमार

टिहरी : अनाथ व निराश्रित बच्चों को गोद लेने के लिए दत्तक ग्रहण योजना का किया जाये व्यापक प्रचार व प्रसार – सीडीओ मनीष कुमार
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में माह नवम्बर को ‘दत्तक ग्रहण जागरूकता माह‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अनाथ व निराश्रित बच्चों को प्यार और देखभाल करने वाले परिवारों के द्वारा गोद लेने के लिए और उन्हें गैर संस्थानिक देखरेख प्रदान किये जाने को प्रोत्साहित करने हेतु के विषय पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि अनाथ व निराश्रित बच्चों को गोद लेने हेतु दत्तक ग्रहण योजना का व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाये व विभिन्न माध्यमों से दत्तक ग्रहण सम्बन्धि जानकारी जनपद के सभी विकासखण्ड व विद्यालय माध्यम से लोगों तक पहुंचायी जाए।
जिला बाल कल्याण समिति द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में दत्तक ग्रहण से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण लम्बित नही है। संरक्षण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन बच्चों को दत्तक ग्रहण नहीं दिया जा सकता है, उनको गैर संस्थानिक देखरेख के अन्तर्गत प्रवर्तकता योजना से 18 वर्ष की आयु तक लाभान्वित किया जा सकता है। बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, डीपीओ बबीता शाह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रमेश चन्द्र रतूडी एवं सदस्य लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,  महिपाल, रागिनी भट्ट, अमिता रातव तथा संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई विनीता उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *