एसएसपी अजय सिंह के कड़क एक्शन का दिखा असर, पुलिस की गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम, 06 घटनाओं का हुआ खुलासा
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की स्नैचर्स को चेतावनी, सब जायेंगे सलाखों के पीछे
गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम
एक गिरफ्तार, छः चेन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा, चेन और कुंडल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक फरार
ज्वालापुर/हरिद्वार : एसएसपी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत हुए चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग कर महिलाओं में दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक, 04 चेन व 01 कुंडल के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी।
गिरफ्तार अभियुक्त
- मुसाहिब पुत्र स्व0 जाकिर निवासी घोड़ावाली थाना बहादराबाद
वांछित अभियुक्त
- आसिफ पुत्र शमशेर निवासी बेलड़ा कोतवाली रुड़की
बरामदगी
- घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक
- 04 चेन- (कुल 7.5 तोला)
- 01 कुंडल- (0.5 ग्राम)
पुलिस टीम
- SHO ज्वालापुर आरके सकलानी
- SSI अंशुल अग्रवाल
- SI सुधांशु कौशिक
- SI सुनील रमोला
- का0 अमित गौड़
- का0 हसलवीर
- का0 संदीप