एसएसपी अजय सिंह के कड़क एक्शन का दिखा असर, पुलिस ने 15 लाख की 150 ग्राम स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, हरिद्वार और बिजनौर के गैंग का गठजोड़ ध्वस्त
हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली से नशा तस्करों में खौफ। पंद्रह लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार।एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध एक युद्ध की की गई है शुरूआत। ड्रग्स फ्री देवभूमि : मिशन 2025 के अंतर्गत हुई कार्यवाही। थाना श्यामपुर पुलिस तथा सीआईयू व एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण से 150 ग्राम स्मैक (75/75 ग्राम) के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक उन्होंने धामपुर (बिजनौर) से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी है,जिसके बारे में हरिद्वार पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों की पहचान मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 4 लंढौरा कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार एवं मेहताब पुत्र स्वर्गीय कयूम निवासी ग्राम खंडजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई चरण सिंह चौहान, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल दरमियान सिंह, का. सुदेश खरोला एवं सीआइयू टीम में प्रभारी सीआईयू निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रंजीत सिंह तोमर, कॉन्स्टेबल वसीम व ANTF टीम में का0 दीपक चौधरी, का0 देशराज शामिल रहे ।