हरिद्वार: ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर एसएसपी अजय सिंह का सख्त रुख, नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने होटल मैनेजर को किया गिरफ्तार
नही होने देंगे धर्मनगरी में महिला/बच्चो के साथ अपराध – एसएसपी
हरिद्वार : लक्सर निवासी नाबालिक युवती को कोल्ड ड्रिन्क के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ होटल में दुष्कर्म करने सम्बन्धी प्रकरण में विवेचना के दौरान मुख्य हरिद्वार स्थित होटल स्टाफ द्वारा नाबालिक के नशे की हालत में होने के बावजूद अभियुक्त व नाबालिक को बिना आईडी कमरा देने व बिना पुलिस को जानकारी दिए, कमरे से दुष्कर्म सम्बन्धी साक्ष्य मिटाना प्रकाश में आया। विवेचना ने नाबालिक के साथ हुए शोषण में होटल शोभा लॉज के मैनेजर दीक्षित गौतम पुत्र जिले राव गौतम निवासी श्यामी वाला पोस्ट नांगल सोती, थाना मंडावली बिजनौर की संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद मुस्तक कादरी को पुलिस टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।