राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित हुए प्राध्यापक अंकेश चौहान
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक अंकेश चौहान राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित हुए। लखनऊ की संस्था वर्थी वैलनेस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्राध्यापक अंकेश चौहान को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है। संस्था देशभर में सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार देती है, अंकेश चौहान को यह पुरस्कार उनके द्वारा कोविड महामारी से अब तक ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य सुचारु रुप से संचालित करने के लिए दिया गया है ।
इस दौरान अंकेश चौहान ने फाउंडेशन की फाउंडर मानसी बाजपेयी व सह फाउंडर सौम्या बाजपेई सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अवार्ड हमें आगे और कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है। बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने वर्थी वैलनेस फाउंडेशन द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व मेडल देकर डॉ अंकेश चौहान को सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने अंकेश चौहान को इसी मेहनत और लगन के साथ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अभिषेक गोयल , मीडिया प्रभारी डॉ तनु मित्तल , डॉ शोभा रावत, डॉ रंजना, डॉ सोमेश ढौंडियाल उपस्थित रहे।