Monday, January 13th 2025

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 25 नवंबर को होगा आयोजित शिविर, शिविर में बच्चों को उपलब्ध कराए जाएंगे सहायता उपकरण

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 25 नवंबर को होगा आयोजित शिविर, शिविर में बच्चों को उपलब्ध कराए जाएंगे सहायता उपकरण
कोटद्वार । समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले सीडब्ल्यूएसएन (children with special needs/disables) के लिए दिनांक 25 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु Alimco संस्था कानपुर के द्वारा चिन्हांकित किया जाएगा, जिन्हे बाद में उपकरण निशुल्क दिए जायेंगे। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गहन जांच के उपरांत मौके पर भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क यात्रा पास जारी किए जाएंगे ।
उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद ने बताया कि इस शिविर में विकास खण्ड दुगड्डा के अलावा विकास खण्ड जयहरीखाल, रिखणीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर विकास खंडों के 18 वर्ष आयु तक के दिव्यांग बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेगें। इस शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं उनके एक अभिभावक को आने जाने का किराया साथ ही दोपहर का भोजन शिविर स्थल पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को पत्र भेजकर ऐसे जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कराने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *