टिहरी : जिला अनुश्रवण समिति की 25 नवम्बर को होगी तृतीय चरण की बैठक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने दी जानकारी
टिहरी : पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना एवं ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 आवेदकों के चयन हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल से सम्बन्धित जिला अनुश्रवण समिति की तृतीय चरण की बैठक जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में 25 नवम्बर, 2022, को समय 11 बजे पूर्वान्ह में विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में आयोजित की जायेगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल अतुल भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत आवेदकों का चयन साक्षात्कार एवं अभिलेख परीक्षण के उपरान्त किया जायेगा। उन्होंने सभी आवदेकों से, जिन्होंने योजना हेतु आवेदन किया है, को 25 नवम्बर, 2022 को समय 11:00 बजे पूर्वान्ह में विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में साक्षात्कार में उपस्थित होने को कहा है।
The post टिहरी : जिला अनुश्रवण समिति की 25 नवम्बर को होगी तृतीय चरण की बैठक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने दी जानकारी first appeared on liveskgnews.