Monday, January 13th 2025

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने बताया कि पीजी कॉलेज कोटद्वार में स्नातक की परीक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा छात्र छात्राओं को फेल किया गया है । कई छात्र-छात्राओं के अंक तालिका में अंक नहीं दर्शाए गए, कई छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल में अब्सेंट लिखा गया है साथ ही पीजी में एडमिशन की लास्ट डेट 25 तारीख की गई है, परंतु फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं के अंक तालिका में बहुत सारी गड़बड़ी विश्वविद्यालय ने की है जिसके कारण छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश बना हुआ है । कई छात्र-छात्राओं का अभी तक रिजल्ट अपडेट नहीं किया गया है साथ ही साथ पीजी कॉलेज कोटद्वार में खेल का कैलेंडर भी अभी तक जारी नहीं हुआ है जिसके कारण खेल के  छात्र छात्रों में भी काफी आक्रोश है । रिचेकिंग में भी छात्र छात्रों से एक विषय में 300 रूपए मांगे जा रहे है ।
एनएसयूआई विगत कई वर्षों से पीजी कॉलेज कोटद्वार में सिंगल विंडो की भी मांग कर रही है परंतु अभी तक इसमें भी विश्वविद्यालय ने कोई शुद्ध नहीं ली है । श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है । छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक हम निरंतर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और यदि छात्र छात्राओं की मांग पूरी नहीं की जाती तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी । सांकेतिक धरना देने वालों में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु  बहुखंडी, कांग्रेस जिला महासचिव नीरज बहुगुणा, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मनीष चौहान, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज खत्री, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष बॉबी बिष्ट, दमन दीप, आकाश नेगी, अतुल भारती, सोनिक शहबाज, अंकित, अनस, राहुल गुसाईं, मनीष, आकाश, मोनार्क, ऋषभ, हिमांशु डबराल, रिया, स्मृति, निकिता, स्वेता, सोनिया, अलका, शिवानी आदि मौजूद रहे ।

The post एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *