Monday, January 13th 2025

नरेन्द्र नगर : जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अन्य स्कूलों से की जाय व्यवस्था – कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

नरेन्द्र नगर : जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अन्य स्कूलों से की जाय व्यवस्था – कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
टिहरी :  विकास खण्ड मुख्यालय फकोट में प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार सहित क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सदन में पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन व विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।  इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सदन की गरीमा को बनाते हुये सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा सदन की वार्ताओं को गम्भिरता से लेना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा जनप्रतिनिधि अधिकारियों से उनके स्तर से सम्बन्धित सवाल पूछे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अन्य विद्यालयों से व्यवस्था की जाय।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि एनएच और बीआरओ के लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाय, जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारी एवं थर्ड पार्टी के अधिकारी उपस्थित रहें। उन्होने खाडी में शहीद रविन्द्र रावत के स्मारक को बनाने की मांग की गयी। वहीं समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित शिकायते एवं सवाल जवाब किये गये। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीबीए आशुतोष जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, बीडीओ श्रुति वत्स सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

The post नरेन्द्र नगर : जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अन्य स्कूलों से की जाय व्यवस्था – कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *