हरिद्वार : आधी-अधूरी तैयारी के साथ समीक्षा बैठक में पहुंचे अधिकारी, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक स्थगित, दिए सख्त निर्देश
हरिद्वार : प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हरिद्वार स्थित सीसीआर भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिये पर कृषि मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आधी-अधूरी तैयारी के साथ समीक्षा कर पाना सम्भव नहीं है जिस कारण बैठक स्थगित की जाती है। उन्होने कहा कि समीक्षा बैठक को लेकर पृथक से तिथि निर्धारित की जायेगी जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होंगे। स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में अदि-अधूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने वाले अधिकारी के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, रेशम बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी बीएस बुधियाल, पीडी डीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नन्दनी ध्यानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
The post हरिद्वार : आधी-अधूरी तैयारी के साथ समीक्षा बैठक में पहुंचे अधिकारी, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक स्थगित, दिए सख्त निर्देश first appeared on liveskgnews.