Sunday, January 12th 2025

कोटद्वार : CIU ने दस पेटी अवैध शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार

कोटद्वार : CIU ने दस पेटी अवैध शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार

कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम मे CIU प्रभारी मौहम्मद अकरम के नेतृत्व में थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग /गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में आज 18 नवम्बर 2022 को सीआईयू पुलिस टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान सूरज पुत्र विजय पाल सैनी निवासी-सिम्बल चौड़ आर0टी0ओ0 कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल व विरेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश निवासी-पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को ऑटो नम्बर- UK15 TA 0547 में कुल 09 पेटी 09 बोतल (Royal stag) अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए काशीरामपुर तल्ला गुलर पूल के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा CIU, मुख्य आरक्षी 27 नापु0 सुशील कुमार CIU, आरक्षी 150 नापु0 संतोष कुमार CIU, आरक्षी 266 नापु0 शशिकांत CIU एवं आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश CIU शामिल रहे ।

The post कोटद्वार : CIU ने दस पेटी अवैध शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *