कठपुतली कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल, मटियाली और बौठा ग्रामसभा में द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित परियोजना फॉरेस्ट फायर के अंतर्गत कठपुतली जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बता दें कि वल्र्ड इकोनामिक फोरम द्वारा जारी की गई पर्यावरण प्रदर्शनी सूचकांक रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता काफी कम है तथा इनके अनुसार 108 देशों में भारत का स्थान सबसे पीछे रहा। जन समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा खास तौर पर उत्तराखंड के वनों को आग से बचाने के लिए द हसं फांउडेशन द्वारा वर्ष 2022 की शुरूआत से ही फांउडेशन द्वारा संचालित वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के माध्यम से वृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में फाउंडेशन ने राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल, मटियाली, बौंठा में संचार जन चेतना ट्रस्ट के कलाकारों के माध्यम से कठपुतली नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वनों का हमारे जीवन में क्या महत्व है तथा किस प्रकार जाने अनजाने हम लोग अपने वनों को आग से नुकसान पहुंचा रहे हैं की जानकारी दी ।इस अवसर पर फॉरेस्ट फायर परियोजना के परियोजना प्रबंधक मनोज जोशी, परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर सूरज कुमार, मोटीवेटर नीलम रावत, संगीता देवी और वन विभाग मटियाली रेंज के वन बीट अधिकारी सतेन्द्र उपस्थित रहे।
The post कठपुतली कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक first appeared on liveskgnews.