ग्राम पंचायत की आमसभा में उठा पेयजल का मुद्दा
रिखणीखाल । प्रखण्ड रिखणीखाल की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में विगत दिवस आम बैठक में पेयजल आपूर्ति का मुद्दा छाया रहा। ग्रामीणों ने कहा कि कर्तिया गांव में पेयजल की हमेशा से ही किल्लत रही है और सनातन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की संपादित हर घर जल योजना को वितरण टैंक से न बनवाकर मूल स्रोत से काम होता तो ही कुछ राहत मिलती। स्रोत से वितरण टैंक तक के पाइपों का पतब्यगड़ू लगकर छिद्रित होकर क्षतिग्रस्त होना ही आपूर्ति में बाध्यता बना हुआ है। ग्यारह बजे से हुई ग्राम पंचायत भवन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल से नियमित पेयजलापूर्ति कराने तथा ढौंटियाल तोक में ट्यूबवेल बनवाने को लेकर सर्वे की बात कही।
उपस्थित बैठक में लोगों ने राजस्व उपनिरीक्षक , पट्टी पटवारी कुमाल्डी पैनों दो का पद क्षेत्र में रिक्त होने पर गाड़ियों स्थित प्रभारी को दो दिन के लिए नियमित रूप से रथुवाढाब या कुमाल्डी में बैठ कर लोगों की समस्याओं का निवारण हेतु एसडीएम लैंसडौन स्मृता परमार को दूरभाष पर वार्ता कर समाधान की अपेक्षा की। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग भाव और ग्रामविकास में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील के साथ स्थानीय कर्मचारियों से जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत प्रधान शर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह, शीशपाल सिंह पूर्व प्रधान , हर्षमोहन नेगी आदि समेत लगभग एक सौ की संख्या में लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन के साथ समस्त कार्यवृत्ति पर आख्या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयवीर सिंह सैनी ने दी ।
The post ग्राम पंचायत की आमसभा में उठा पेयजल का मुद्दा first appeared on liveskgnews.