लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत एमए हिंदी के छात्र सूरज चंद्र ने की UGC NET की परीक्षा उत्तीर्ण
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज़यहरीखाल में अध्ययनरत एमए हिंदी के छात्र सूरज चंद्र ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली UGC NET की परीक्षा उत्तीर्ण की l छात्र सूरज ने इसका श्रेय अपने कृषक पिता सुदामा प्रसाद और माता शकुंतला के साथ ही अपने गुरुजनों हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ध्यानी और डॉ. नीना शर्मा दिया l भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज़यहरीखाल के छात्र की इस उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है सभी संकाय के प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं ने छात्र सूरज चंद्र के साथ ही हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ध्यानी और नीना शर्मा मैंम को भी उनके छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी गईl
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज़यहरीखाल की प्राचार्य लवनी आर राजवंशी द्वारा छात्र को आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी और अन्य छात्र-छात्राओं को भी छात्र सूरज चंद्र से प्रेरित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया और सभी प्राध्यापकों से अपील की गई की महाविद्यालय में उपलब्ध सीमित संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग छात्र छात्राओं के विकास हेतु करना सुनिश्चित करें जिससे वह किसी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें l और अपने राज्य और महाविद्यालय नाम रोशन कर सकें l साथ ही छात्र सूरज चंद्र को महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में सम्मानित किए जाने की बात भी कही गई जिससे अन्य छात्र-छात्रा भी प्रेरित हो सकेंगेl
The post लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत एमए हिंदी के छात्र सूरज चंद्र ने की UGC NET की परीक्षा उत्तीर्ण first appeared on liveskgnews.