Saturday, January 11th 2025

चमोली : डीएम हिमांशु खुराना ने की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाहय सहायतित एवं बीससूत्री कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा, दिए निर्देश

चमोली : डीएम हिमांशु खुराना ने की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाहय सहायतित एवं बीससूत्री कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा, दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाहय सहायतित एवं बीससूत्री कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने विभागों को प्रस्तावित कार्यो तथा पिछले अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करते हुए शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Click to view slideshow.

जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका तत्काल भुगतान किया जाए। ऐसी योजनाएं जिनमें धनराशि अवमुक्त होनी है, उनका शीघ्र टेंडर करें, ताकि धनराशि मिलने में तत्काल काम शुरू हो सके। विभागों द्वारा जो भी कार्य निर्माणदायी संस्थाओं को दिए गए है, उनकी स्वयं मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित और 20 सूत्री कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा करते हुए शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीसी जोशी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 5450.00 लाख के सापेक्ष 3633.34 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से अभी तक विभागों ने 46.72 प्रतिशत व्यय कर लिया है। राज्य सेक्टर के अन्तर्गत अवमुक्त 10625.83 लाख के सापेक्ष 63.60 तथा केन्द्र पोषित में अवमुक्त 16480.46 लाख के सापेक्ष 95.54 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय की जा चुकी है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, डीडीओ सुमन राणा, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

The post चमोली : डीएम हिमांशु खुराना ने की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाहय सहायतित एवं बीससूत्री कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा, दिए निर्देश first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *