राजकीय पाॅलीटेक्निक पौड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
पौड़ी : राजकीय पाॅलीटेक्निक पौड़ी में उत्तराखंड स्थापना दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था में प्रधानाचार्य मुकेश बाबू के निर्देशन में 08 नवम्बर 2022 से 10 नवम्बर 2022 तक छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों जैसे क्विज, वाद- विवाद , निबंध, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमरीश कुमार सैनी एवं विजय कुमार द्वारा किया गया तथा कुलदीप सिंह, रीता रावत एवं सोमनाथ टोडरिया निर्णायक समिति में रहे। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम आने वाले छात्र आर्यन रौथान, हेमंत सिंह, मयंक बिष्ट, अरूण, गोपाल, राघव, मयंक सिंह, विजय एवं गौरव तथा द्वितीय आने वाले कु. तान्या,जतिन, अमित , आशुतोष, कु. मानशी बिष्ट एवं राहुल रावत हैं।
The post राजकीय पाॅलीटेक्निक पौड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस first appeared on liveskgnews.