Saturday, January 11th 2025

ग्रीन आर्मी देवभूमि ने मनाया स्थापना दिवस

ग्रीन आर्मी देवभूमि ने मनाया स्थापना दिवस
कोटद्वार । ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड ने उत्तराखंड प्रदेश के 22वें राज्य स्थापना दिवस व अपनी तीसरी वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया । बुधवार को कार्यक्रम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन आर्मी देवभूमि  उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी ने उत्तराखंड राज्य के बनने के संघर्ष पर प्रकाश डाला व सचिव  ईशा बिष्ट ने पर्यावरण के परिपेक्ष्य में उत्तराखंड के 22 वर्ष व वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में स्वयंसेवकों का ध्यान आकर्षित किया । कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी ने स्वरचित कविता के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और यहां से हो रहे पलायन पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की व सभी स्वयंसेवकों ने दीप प्रज्वलित कर शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी । इसी क्रम में स्वयंसेवक शुभम सुयाल ,आशीष रावत, अंशिका रावत ने अपने निवास स्थान पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर राज्य निर्माण के लिए अपनी शहादत देने वाले सभी शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों व बहन अंकिता भंडारी व किरण नेगी को न्याय दिलाने के लिए सभी से दीप प्रज्वलित करने का आह्वान किया गया । कार्यक्रम में पूजा, ममता, शालिनी, आशुतोष, देवाशीष रावत, अंकित डोबरियाल, संदीप, आशीष, अविनाश नैथानी आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे ।

The post ग्रीन आर्मी देवभूमि ने मनाया स्थापना दिवस first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *