टिहरी : जिले में 11 नवम्बर को भ्रमण पर रहेगी उत्तराखण्ड समान नागरिक सहिंता की हाई पावर कमेटी
टिहरी : उत्तराखण्ड समान नागरिक सहिंता की हाई पावर कमेटी 11 नवम्बर, 2022 को जनपद भ्रमण पर रहेगी। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने बताया कि व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानून व समान नागरिक सहिंता हेतु गठित उत्तराखण्ड समान नागरिक सहिंता की हाई पावर कमेटी की कल दिनाँक 11 नवम्बर, 2022 को सांय 03 बजे से 05 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में बैठक आहूत की गई हैं। कमेटी के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानून व समान नागरिक सहिंता के संबंध में नागरिकों का पक्ष सुना जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। सभी गणमान्य, समिति के समक्ष अपने सुझाव, मत एवं विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
The post टिहरी : जिले में 11 नवम्बर को भ्रमण पर रहेगी उत्तराखण्ड समान नागरिक सहिंता की हाई पावर कमेटी first appeared on liveskgnews.