भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस’ गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.एके सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना आज ही के दिन सन् 2000 को की गयी एवं इस अवसर पर सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। स्थापना दिवस पर अपने उद्बोधन में भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना आन्दोलनों व कई कुर्बानियों के परिणामस्वरूप हुई। उन्होंने आन्दोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों के राज्य की कल्पना दोहराई। उन्होंने ‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड में रहने वाले प्रत्येक वासी की अलग विशेषता को भी सुझाया।
सहा.कुलसचिव अरुण खंतवाल ने व गुरजंट सिंह द्वारा राज्य की पृष्ठभूमि, स्थिति व भूमिका पर अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं में प्रियांशु नेगी, नमन, प्रीति कुकरेती, नैन्सी, अमन द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये। मंच का संचालन रुचि उनियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. के. सर्वानन्, ज्ञानेन्द्र, शशि, राहुल, प्रदीप, सुरभि, ब्रिजेश, धीरेन्द्र, हर्षित, मुकेश, विकास पाल, विकास कुमार, रवीन्द्र, नितिन, राहुल, अमृता, मोनिका,साक्षी, शिखा,मिलन, रिचा,श्वेता, ज्योति, तरू, शालिनी, कुसुम, रूपाली, हेमन्त, सुभाष आदि मौजूद रहे। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व सह-चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की बधाई दी।
The post भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस first appeared on liveskgnews.