कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, विभिन्न प्रतियोगिता की गयी आयोजित
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स द्वारा भाषण प्रतियोगिता, एकल गीत प्रतियोगिता तथा उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । डॉ. पी. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 09 नवंबर 2022 अर्थात (उत्तराखंड दिवस) की 22वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स् द्वारा भाषण प्रतियोगिता,एकल गीत प्रतियोगिता तथा उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता एनसीसी अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान, प्राचार्य डॉ. महन्थ मौर्य, इतिहास विभाग के डॉ. जुनीष कुमार, शिक्षा विभाग के डॉ. हीरा सिंह,भौतिक विज्ञान के डॉ. मुकेश रावत तथा जीव विज्ञान के डॉ. मोहन कुकरेती जी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे-_
भाषण प्रतियोगिता
- प्रथम – अर्पिता तोमर (2nd year)
- द्वितीय – अंजलि राणा(2nd year)
- तृतीय – विशाल नेगी (2nd year)
एकल गीत प्रतियोगिता
- प्रथम – प्रिया खन्तवाल (2nd year)
- द्वितीय – प्रीती(1st year)
- तृतीय – हिमानी(1st year)
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
- प्रथम – अंजलि राणा(2nd year)
- द्वितीय – भूमिका नेगी(2nd year)
- तृतीय – स्नेहा रावत(1st year)
The post कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, विभिन्न प्रतियोगिता की गयी आयोजित first appeared on liveskgnews.