देवप्रयाग : विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का 11 नवम्बर से होगा आयोजन
टिहरी : जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल पंकज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवप्रयाग में खेल महाकुंभ विकास खंड स्तरीय का आयोजन दिनांक 11 नवम्बर, 2022 से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रथम दिवस अंडर 14 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगाी, जिसमे न्याय पंचायत स्तर के विजेता प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। अंडर 14 आयु वर्ग मे कबड्डी, खो-खो वॉलीबॉल, एथलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित होगी। दिनांक 12 नवम्बर, 2022 को अंडर 17 के खेल कूद आयोजित होगी, 13 नवम्बर को अंडर 21 की प्रतियोगिता और फुटबाल मैच कराए जायेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप मंे नगद धनराशि क्रमशः 300 रुपए, 200 रुपए एवं 150 रुपए प्रदान की जाएगी। समस्त खेलकूद प्रतियोगिताएं देवप्रयाग महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगी। जिला युवा कल्याण अधिकारी कहा कि सभी प्रतिभागी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावकों से अनापत्ति प्रमाणपत्र भी साथ लाकर प्रतिभाग करें।
The post देवप्रयाग : विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का 11 नवम्बर से होगा आयोजन first appeared on liveskgnews.