कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जिला योजना तथा अन्य विकास कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी आयोजित
पौड़ी : कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री चंदन राम दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जिला योजना तथा अन्य विकास कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास ने सभी विभागीय अधिकारियों से जिला योजना व अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग गुणवत्ता के साथ अपने कार्यो की प्रगति बढ़ाएं।
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों को स्वीकृत की गयी समस्त धनराशि अवमुक्त करें तथा सभी विभागों से अपेक्षित प्रगति हासिल करवायें। उन्होंने बड़ी परियोजना से जुडे विभागों को निर्देशित किया कि वे बजट की खर्च प्रगति में विशेष तेजी दिखाते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक विकास कार्यो की अपेक्षित प्रगति सुधारें तथा शेष विभाग भी 31 दिसम्बर तक अपने विकास कार्यो की प्रगति में व्यापक सुधार लायें।
उन्होंने जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यो को पूरा करने के लिए संबंधित कार्यो की डीपीआर बनाते हुए कार्य करने को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पेयजल विभाग को निर्देशित किया कि पंपिंग योजनाओं का कार्य तथा जहां पाईप लिकेज हैं वहां तत्काल सुधारीकरण का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने पेयजल व विद्युत विभाग को पेयजल आपूर्ति के लिए समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कृषि व उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करें तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविंत करें। जिससे वह अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, लोनिवि, विद्युत सहित अन्य विभागों को जनसुविधाजनक कार्यो में विशेष सतर्कता से कार्य करने को कहा। उन्होंने विकास कार्यो की नियमित निगरानी करने, कृषि-उद्यान के साथ-साथ डेयरी, मत्स्य पालन, मौन पालन, मूर्गी पालन व अन्य कृषि सहायक कार्यो को भी बेहतर प्लान के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़कों को गड्डा मुक्त करने तथा जोखिम सड़क मार्गो पर आवश्यतानुसार सुरक्षात्मक कार्य करने को निर्देशित किया। साथ ही बिना फिटनेस के किसी भी दशा में वाहनों का संचालन न करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए विकास कार्यो में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें समय से पूर्ण करें। जिससे आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा शान्ति देवी, दायित्वधारी मंत्री राजेन्द्र अन्थवाल, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, नगर पलिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, डीएफओ मुकेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेेद्र सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
The post कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जिला योजना तथा अन्य विकास कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी आयोजित first appeared on liveskgnews.