टिहरी : लम्पी की रोकथाम के लिए गाय व भैंस पशुओं के परिवहन एवं प्रदर्शिनियों पर लगाई रोक
टिहरी : मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ. आशुतोष जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाय, भैंसों में तीव्र संक्रामक महामारी लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) के प्रसार पर रोक लगाये जाने हेतु शासन दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 तक समस्त गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं के अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय परिवहन, आवागमन, प्रदर्शिनियों एवं पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों पर रोक लगाने की अधिसूचना जारी की गई है। 05 दिसम्बर, 2022 के उपरान्त Transport of Animals Rules के तहत, राजकीय पशुचिकित्सालयों पर नियुक्त क्षेत्रीय पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा संक्रामक रोगमुक्त प्रमाणपत्र धारक मवेशियों (Cattle) के ही परिवहन की अनुमति होगी।
The post टिहरी : लम्पी की रोकथाम के लिए गाय व भैंस पशुओं के परिवहन एवं प्रदर्शिनियों पर लगाई रोक first appeared on liveskgnews.