Saturday, January 11th 2025

टिहरी : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने 34वें नैनबाग शरदोत्सव का रिबन काटकर किया उद्घाटन

टिहरी : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने 34वें नैनबाग शरदोत्सव का रिबन काटकर किया उद्घाटन
टिहरी : वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा आज मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन के प्रतिनिधि के तौर पर स्व. सरदार सिंह रावत राजकीय इण्टर कॉलेज टटोर नैनबाग, विकास खण्ड जौनपुर में 34वां नैनबाग शरदोत्सव का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा सरदार सिंह रावत के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया तथा उद्घाटन के बाद मेले का ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल को स्मृति चिन्ह् एवं शॉल भेंट किया गया।
Click to view slideshow.

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा 04 दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सभी को शरदोत्सव की बधाई एवं शुभाकामनाएं तथा खेल प्रतियोगिता हेतु सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र में आवश्यक कार्य पड़ने के कारण मुख्यमंत्री जी द्वारा शरदोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाना सम्भव नही हो पाया। उन्होंने कहा कि मेले सभी को एकसूत्र में जोड़ने का कार्य करते है। पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास समिति नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल द्वारा पहाड़ की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर समिति द्वारा प्रस्तुत 04 बिन्दुओं के मांग पत्र पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि मांगों को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और निश्चय ही सभी आवश्यक मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मेले में बहुउद्देशीय शिविर एवं स्टॉल के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, सभी लोग इनका अधिक से अधिक लाभ उठायें।

विधायक घनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार द्वारा इस मौके पर मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता हेतु 03 लाख देने की स्वीकृति दी गई। मेले में महिला कबड्डी/क्रिडा प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम/ प्रतियोगितायें, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बहुउदेशीय सिविर, विकास गोष्ठी, लकी ड्रॉ, सांस्कृतिक संध्या आदि अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता देवी, शरदोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत एवं समिति के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य कविता रौंछेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजलि कैन्तुरा, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, ग्राम प्रधान टटोर संजय रावत, खरसोन अनिल विजल्वाण, बणगांव विरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

The post टिहरी : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने 34वें नैनबाग शरदोत्सव का रिबन काटकर किया उद्घाटन first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *