Friday, January 10th 2025

कोटद्वार : कॉल करने के बहाने युवक ने लिया मोबाइल और हो गया फुर्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार : कॉल करने के बहाने युवक ने लिया मोबाइल और हो गया फुर्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

कोटद्वार : बीते जून माह में कृपाराम बर्थवाल, निवासी- ग्राम सहज मल्ला, डाडामण्डी, जनपद पौडी गढवाल ने कोटद्वार थाने में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के मोबाइल फोन से किसी को कॉल करने के लिए फोन मांगा। व फोन लेकर भाग जाना अमानत में खयानत करने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-175/2022, धारा-406 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मेहराजुद्दीन के सुपुर्द की गयी। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गौरव बेबनी निवासी- मानपुर, कोटद्वार पौडी गढवाल को सिम्बचौड तिराहा कोटद्वार के पास से मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम/ पता अभियुक्त

  • गौरव बेबनी (उम्र -29 वर्ष) निवासी- मानपुर, कोटद्वार, पौडी गढवाल।

The post कोटद्वार : कॉल करने के बहाने युवक ने लिया मोबाइल और हो गया फुर्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *