राजकीय पॉलिटेक्निक रानीपोखरी में राज्य स्थापना दिवस पर 03 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रथम दिन हुई निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश के 22वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक रानीपोखरी में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाठक द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई. प्रथम दिन निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया निबंध प्रतियोगिता का विषय राज्य में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी था. प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित जानकारियां दी गई एवं छात्र छात्राओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया. निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः वेदांत ध्यानी, अंकित उनियाल एवं अनुष्का राणा द्वारा प्रथम. द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सुजल नौटियाल, आवेश एवं आंचल रहे. कार्यक्रम का संचालन मेघा शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विद्युत बृजेश पांडे, विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस अरविंद कुमार, विभागाध्यक्ष सिविल एसके सिंघल एवं समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणोंत्तर स्टाफ उपस्थित रहे.
The post राजकीय पॉलिटेक्निक रानीपोखरी में राज्य स्थापना दिवस पर 03 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रथम दिन हुई निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित first appeared on liveskgnews.