Friday, January 10th 2025

पौड़ी गढ़वाल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अटल आदर्श उत्कृष्ठ जीआईसी कण्डारा में बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन

पौड़ी गढ़वाल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अटल आदर्श उत्कृष्ठ जीआईसी कण्डारा में बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन

पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा रविवार को अटल आदर्श उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कालेज कण्डारा  परिसर में नालसा द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, स्वजल विभाग, जिला पूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग,  शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कैम्प लगाकार आमजनता की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि प्रकाश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि आमजनमानस की समस्याओं का निस्तारण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाता है। कहा कि क्षेत्र के लोगों को इस तरह के शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए अपनी समस्याएं सम्बंधित विभागों के पास रखनी चाहिए, जिससे मौके पर ही उन समस्याओं का निस्तारण किया जा सकेगा। शिविर में कृषि विभाग के स्टॉल पर 25, समाज कल्याण विभाग 12, पशुपालन 09, राजस्व विभाग 09, ग्राम विकास विभाग 06, स्वास्थ्य विभाग 21, बाल विकास विभाग 12, समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं  स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर 09 लोगों को कोविड वेक्सीन भी लगायी गयी। कैम्प में लगभग 175 लोग लाभार्थी हुये ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, पुलिस उपाधिक्षक प्रेम लाल टम्टा, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर नौटियाल  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

The post पौड़ी गढ़वाल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अटल आदर्श उत्कृष्ठ जीआईसी कण्डारा में बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *