डीएम डॉ. आशीष चौहान ने UKPSC द्वारा आगामी 18 दिसंबर आयोजित की जा रही समूह ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश
पौड़ी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 18 दिसंबर आयोजित की जा रही समूह ‘ग’ की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला सूचना विज्ञान केंद्र से वी०सी० के माध्यम से संबंधित रेखीय विभागों की बैठक ली। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समूह ‘ग’ की प्रतियोगी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को इन परीक्षा केंद्रों में धारा-144 का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों पर तैनात किये जाने वाले पुलिस कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया जनपद के तीन शहरों क्रमशः कोटद्वार में 09, श्रीनगर में10 व पौड़ी में 07 कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 8998 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे कोटद्वार के परीक्षा केंद्रों में 4292, श्रीनगर में 2658 व पौड़ी में 2048 परीक्षार्थी शामिल है। बैठक में अपर जिला अधिकारी ईला गिरी सहित संबंधित उप जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
The post डीएम डॉ. आशीष चौहान ने UKPSC द्वारा आगामी 18 दिसंबर आयोजित की जा रही समूह ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश first appeared on liveskgnews.