भाई ने उतारा था भाई को मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार । विगत 7 नवम्बर सोमवार को कोतवाली कोटद्वार पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि नयागांव वलभ्रदपुर में दो भाईयों के बीच झगड़े होने पर एक भाई ने अपने दुसरे भाई की हत्या कर दी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्वेता चौबे ने प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को उक्त अभियोग में शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पर पंजीकृत हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त यद्धवीर सिहं रावत पुत्र स्व0 कलम सिहं रावत, निवासी-नयागांव कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
The post भाई ने उतारा था भाई को मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार first appeared on liveskgnews.