Thursday, January 9th 2025

उत्तराखंड: सवारियां लेकर पिथौरागढ़ के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर, यहां करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तराखंड: सवारियां लेकर पिथौरागढ़ के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर, यहां करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तराखंड: सवारियां लेकर पिथौरागढ़ के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर, यहां करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग पहाड़ समाचार editor

देहरादून : दून से पिथौरागढ़ के लिए सवारियां लेकर उड़े हेलीकॉप्टर की कालागढ़ में लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्‍टर ने देहरादून से सुबह ग्यारह बजे उड़ान भरी थी। 11.35 पर हेलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराईं गयी।

बताया गया कि हेलीकॉप्‍टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। इसी कारण हेलीकॉप्टर लैंड किया गया।

उक्‍त हेलीकॉप्टर पवनहंस कंपनी का बताया जा रहा है। पायलट के मुताबिक अचानक हेलीकॉप्टर में रेड सिग्नल दिखने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पायलट और यात्री सुरक्षित है।

कालागढ़ की सीमा से सटी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंतर्गत मीरापुर साउथ में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलीकॉप्‍टर की खराबी दूर करने को देहरादून से टीम बुलाई गई है।

देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा के साथ अक्‍सर इस तरह की दिक्‍कतें आती रही हैं। इससे पहले एक बार इस सेवा के तहत उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्‍टर का दरवाजा खुल गया था। जब से यह सेवा शुरू हुई तब से यह कभी नियमित नहीं हो पाई।

उत्तराखंड: सवारियां लेकर पिथौरागढ़ के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर, यहां करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग पहाड़ समाचार editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *