Saturday, November 30th 2024

उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस पर भारी बदमाश, दून के बाद अब रुड़की में कारोबारी के घर 10 लाख की लूट

उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस पर भारी बदमाश, दून के बाद अब रुड़की में कारोबारी के घर 10 लाख की लूट

उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस पर भारी बदमाश, दून के बाद अब रुड़की में कारोबारी के घर 10 लाख की लूट पहाड़ समाचार editor

रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बार-बार पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था में सुधार के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन, ऐसा लगता है कि पुलिस को उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर में करीब एक करोड़ की लूट हुई थी। अब रुड़की में राइस मिल कारोबारी के घर में भी लूट का मामला सामने आया है। यहां पांव नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर से 10 लाख की लूट को अंजाम दे दिया। बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।

जानकारी के अनुसार रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पांच हथियारबंद नकापोश बदमाशों ने राइस मिल कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को हथियारों से आतंकित किया। साथ ही घर में रखी नगदी व जेवरात लूट लिए। बदमाश जाते समय परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर चले गए। बदमाशों ने करीब 10 लाख की लूट की है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

एक्सक्लूसिव: नेता और दबंगों की ‘व्यवस्था’, गरीबों के लिए ‘कानून’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास अमर विहार कॉलोनी है। कॉलोनी में राइस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे पांच बदमाश राइस मिल कारोबारी के घर घुस आए। कारोबारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें किसी के घर में घुसने की आहट हुई तो वह जाग गए। लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाते बदमाशों ने उन्हें तमंचे से आतंकित कर दिया।

बदमाशों ने मुंह पर कपड़े लपेटे हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने उनके पूरे घर को खंगाला। अलमारी बेड आदि खुलवाए। बदमाशों ने करीब दस लाख रुपए की नकदी व जेवरात लूट लिए। करीब आधा घंटा तक बदमाश घर पर रहे। बदमाशों ने जाते समय कारोबारी व उसकी पत्नी तथा तीन बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया।

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री के भाई के घर में दिन-दहाड़े एक करोड़ की लूट! जांच में जुटी पुलिस 

इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने जैसे-तैसे पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

डोईवाला में कैबिनेट मंत्री के भाई के घर शनिवार को हुई डकैती के बाद जहां क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है। तो वहीं संदिग्ध लोग की जांच पड़ताल की जा रही है। उसके बावजूद डोईवाला कोतवाली से मात्र एक किलोमीटर दूर बेखौफ चोरों ने एक मीट की दुकान के ताले तोड़कर उसके गल्ले से कुछ नकदी चोरी कर ली।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस पर भारी बदमाश, दून के बाद अब रुड़की में कारोबारी के घर 10 लाख की लूट पहाड़ समाचार editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *