उत्तराखंड: हिन्दू देवी-देवताओं को दी गाली, इनको बम से उड़ाने की धमकी, गुजरात से उठा लाई पुलिस
उत्तराखंड: हिन्दू देवी-देवताओं को दी गाली, इनको बम से उड़ाने की धमकी, गुजरात से उठा लाई पुलिस पहाड़ समाचार editor
-
हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय बातें कहीं थी।
-
बम धमाका करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तारकिया।
देहरादून: बम धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस गुजरात से उठा लाई। आरोपी ने स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय बातें कहीं थी। पूछताछ में उसने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने मस्जिद के बारे में पोस्ट की थी, जिसे देखकर उसे गुस्सा आ गया। उसे गुजरात से पकड़कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को एसएसपी को शिकायत दी थी कि, उन्हें फेसबुक के माध्मम से और फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी, गाली गलौज और धर्म के संबंध में अशोभनीय बातें कहीं। साथ ही उत्तराखंड में किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही। आरोपित ने कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही आरोपित के मोबाइल नंबर की जांच में आरोपित की लोकेशन गुजरात में मिली।
उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह यहां पलट गई बस इतने यात्री थे सवार
पुलिस ने अभियुक्त को गुजरात में उसके घर से 7 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया। उसी दिन जूनागढ़ न्यायालय से दो दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया गया। जिसको 9 अगस्त 2022 को न्यायालय देहरादून में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
29 वर्षीय आरोपित आसिफ पुत्र अनवर भाई, बुककर फलिया, जनपद जूनागढ़, गुजरात का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने किसी मस्जिद के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिससे गुस्से में आकर उसने धमकी देनी शुरू की।
उत्तराखंड: हिन्दू देवी-देवताओं को दी गाली, इनको बम से उड़ाने की धमकी, गुजरात से उठा लाई पुलिस पहाड़ समाचार editor