उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में पहले अधिकारी का ट्रांसफर, फिर बुला लिया वापस
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में पहले अधिकारी का ट्रांसफर, फिर बुला लिया वापस पहाड़ समाचार editor
-
शिक्षा विभाग हमेशा ही चर्चाओं में रहता है।
-
प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी सुमन का पौड़ी ट्रांसफर किया गया था।
देहरादून: शिक्षा विभाग हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। खासकर ट्रांसफर के मामलों में। इस साल ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद बदले गए हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। शासन के आदेश में शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी सुमन को पहले पौड़ी भेजा गया था, लेकिन बीमारी और सेवानिवृत्ति के करीब होने का प्रत्यावेदन देने के बाद शासन ने उन्हें दोबारा देहरादून सुगम में बुला लिया। अपर सचिव दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल का तबादला पौड़ी किया गया था।
उन्होंने अपनी बीमारी और नियमों का हवाला देकर प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर बताया गया था कि उनकी सेवानिवृत्त निकट है। वह अर्थराइटिस और नेत्रजनित बीमारियों से ग्रस्त हैं। जबकि उनके पति डीआरडीओ रायपुर देहरादून में कार्यरत हैं। शासन ने उनके प्रत्यावेदन स्वीकार करते हुए संशोधित आदेश जारी किए हैं। अब उन्हें उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा बाध्य प्रतीक्षारत उप शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना को खंड शिक्षा अधिकारी, चंबा, टिहरी गढ़वाल और पल्लवी नैन को उप शिक्षा अधिकारी, सहसपुर, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पल्लवी नैन अगले आदेशों तक उप शिक्षा अधिकारी रायपुर, देहरादून की जिम्मेदारी भी संभालेंगी। सभी अधिकारियों से सात दिन के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में पहले अधिकारी का ट्रांसफर, फिर बुला लिया वापस पहाड़ समाचार editor