Thursday, November 28th 2024

उत्तराखंड: आसमान से बरस रही आफत, यहां तीन मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबकर पशुओं की मौत

उत्तराखंड: आसमान से बरस रही आफत, यहां तीन मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबकर पशुओं की मौत

उत्तराखंड: आसमान से बरस रही आफत, यहां तीन मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबकर पशुओं की मौत पहाड़ समाचार editor

देहरादून: लगातार हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार देर शाम को सहसत्रधारा में भूस्खलन हो गया, जिससे तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान चार पशु भी मलबे में दबकर मर गए। घरों को समय रहते खाली करा लिया गया था।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इस दौरान ब्रह्मपुरी में भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया, जिसका मलबा कॉलोनी में आ गया। भारी मात्रा में मलबा आने से तीन मकान क्षतिग्रसत हो गए।

सुरकंडा देवी मंदिर के पास पहाड़ी दरकने की आवाज सुनाई दी। भनक लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। मलबे की चपेट में आने से घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि सारा सामान भी बर्बाद हो गया।

आरोप है कि पास ही कुछ लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। जिसके लिए पहाड़ी को काटा जा रहा है। इसी वजह से पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गईं। साथ ही प्रशासन की टीम ने भी नुकसान का आकलन किया। मलबे को हटाने का कार्य देर रात तक जारी रहा।

उत्तराखंड: आसमान से बरस रही आफत, यहां तीन मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबकर पशुओं की मौत पहाड़ समाचार editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *