उत्तराखंड: अगले चार दिन रहेगा पॉवर कट, सुबह 10 बजे गुल हो जाएगी बिजली
उत्तराखंड: अगले चार दिन रहेगा पॉवर कट, सुबह 10 बजे गुल हो जाएगी बिजली पहाड़ समाचार editor
देहरादून: राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में अगले चार दिन तक लोगों को सुबह 10 बजे से दिन में तीन बजे तक बिजली कटौती रहेगी। सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए चल रहे पेड़ों के कटान की वजह से यूपीसीएल ने एक बार फिर शटडाउन शेड्यूल जारी किया है।
चालांग, आईटी पार्क, रिंग रोड बिजलीघर के दस फीडर से जुड़े चामासारी, सहस्रधारा, शेरा गांव, बगड़ा धोरन, सहस्त्रधारा रोड, पैसिफिक गोल्फ, कुल्हान, द्रोण वाटिका, एकता विहार, मयूर विहार, राजीव नगर, कंडोली, मंदाकिनी विहार, ब्रह्मावाला खाला, डांडा लखौंड, तिब्बती कॉलोनी, गोविंदनगर, अमन विहार, छह नम्बर पुलिया, नत्थनपुर, रिंग रोड, जोगीवाला, मोहकमपुर, तपोवन रोड, लाडपुर इलाके में एक अगस्त से चार अगस्त के बीच सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली की परेशानी रहेगी।
उत्तराखंड: पौड़ी जिले के इन दो गांवों में फटा बादल!
ईई राकेश कुमार ने बताया कि जोगीवाला से पर्ल होटल, सहस्त्रधारा रोड क्रॉसिंग से पैसिफिक हिल्स तक सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी के अनुरोध पर ये शटडाउन लिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड: अगले चार दिन रहेगा पॉवर कट, सुबह 10 बजे गुल हो जाएगी बिजली पहाड़ समाचार editor