Wednesday, November 27th 2024

उत्तराखंड : प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित 

उत्तराखंड : प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित 

देहरादून: डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड के सम्मान समारोह (वार्षिक अधिवेशन) विजिट किया गया। जिसमें अनवरत साहित्य सृजन,समाजसेवा और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा को सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिया।

इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशिष्ट अतिथि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. शैलजा भट्ट, प्रताप सिंह पंवार संरक्षक डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन और अध्यक्ष उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, विशेष आमंत्रित अतिथि संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल डॉ. एसके झा, उप निदेशक फार्मेसी वी.पी सिंह रावत, पंचम सिंह बिष्ट महामंत्री उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन, पूर्व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत भी मौजूद रहे।

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश भूषण नौटियाल, उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता, महामंत्री आर एस ऐरी, संयुक्त मंत्री सुरेश पालीवाल,संगठन मंत्री जे सी पाठक, कोषाध्यक्ष के आर आर्या संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पंवार के साथ ही सभी मंडलीय,जनपदीय पदाधिकारियों और प्रदेशभर से आए फार्मेसिस्ट संवर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा का दामन थामने वाले निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार को भी डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने कहा इस सम्मान को पाकर मैं बेहद‌ अभिभूत हूं और इससे निश्चित रूप से मुझे अपनी जिम्मेदारी बढ़ने का भी अहसास हुआ है।जिस पर सदैव खरा उतरते रहना मेरे लिए किसी भी चुनौती से कम नहीं है। अपने योगदान को रेखांकित करने के लिए डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का उन्होंने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *