Sunday, December 29th 2024

उत्तराखंड : दो साल के मासूम के गले फंसा चने का दाना, मौत

उत्तराखंड : दो साल के मासूम के गले फंसा चने का दाना, मौत

जसपुर: जसपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।‌ इस हादसे में 2 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। अपने ननिहाल गए 2 साल के मासूम बच्चे के मासूम की गले में चने का दाना फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

नदीम अपनी पत्नी नरगिस और बेटे के साथ ससुराल आया था। रविवार रात बच्चे घर में चने खा रहे थे। पास में खेल रहे दो साल के हम्माद ने भी चने का एक दाना उठाकर मुंह में रख लिया। इस बीच चने का दाना अचानक उसके गले में अटक गया जिससे हम्माद की सांस की नली बंद हो गई।

हम्माद खांसकर चने को बाहर निकालने की कोशिश करता रहा। मां और परिजनों ने भी चना बाहर निकालने की भरसक कोशिश की लेकिन, वह सफल नहीं हो पाए। सांस अटकने से बच्चा बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।

इमरजेंसी आफिसर ने चने को निकालने के काफी प्रयास किए। लेकिन, चने का दाना नहीं निकाल पाए। सांस रुकने से हम्माद की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मासूम के जनाजे को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *