बड़ी खबर: केदारनाथ धाम में सबको लगानी होगी लाइन, नहीं होंगे VIP दर्शन
देहरादून: केदारनाथ धाम में यदर्शन के दौरान हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। VIP गेट से होने वाले दर्शनों को लेकर सवाल उठ रहे थे। लगातार विरोध के बाद धाम में वीआईपी दर्शन बंद कर दिए हैं। अब सभी लोगों को लाइन में लगकर दर्शन करने होंगे।
CM धामी ने कहा कि सभी लोग धाम में केवल श्रद्धालु हैं। जो भी दर्शन के लिए आता है, वो भक्त के रूप में वहां पहुंचते हैं। ऐसे में सभी को सामान्य ढंग से दर्शन करने होंगे। दरअसल, VIP गेट से दर्शन के कारण अव्यवस्था हो रही थी, जिसका लोग विरोध भी कर रहे थे।
हालांकि, इस व्यवस्था में एक समस्या भी आ सकती है। वह यह कि हेलीकॉप्टर से धाम में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर के निर्धारित समय पर दर्शन कर वापस लौटना होता है। ऐसे में अगर उनको भी लाइन में लगा दिया गया तो वो हेलीकॉप्टर से वापसी नहीं कर पाएंगे।