उत्तराखंड में आज से महंगी हुई बिजली, अब इतना करना पड़ेगा खर्च
देहरादून: आज से बिजली महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला ने नई बिजली दरों की घोषणा की है। प्रदेश में 2.68 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए हैं। यूपीसीएल ने की थी 10.18 प्रतिशत दाम बढ़ाने की मांग की थी।
BJP उपभोक्ता और स्नो बाउंड उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में 4 पैसा बढ़ाया गया है। राहत की बात यह है कि 100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ता के टैरिफ में फिक्स्ड चार्ज नहीं बढ़ाया गया है। बीपीएम श्रेणी के उपभोक्ताओं पर 4 पैसा प्रति किलोवाट रेट बढ़ाया गया है।
डोमेस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट और इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। नए कनेक्शन के लिए अब पहले से 60 से 80 रुपया महंगा हो गया है।